सरकारी व निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों पर रहेगी पारखी नजर


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
==============
खरगोन 02 मई 2020/शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्य ओम पाटीदार ने निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ, तो वहां आने वाले अन्य व्यक्ति भी संक्रमित होने की ज्यादा गुंजाईश हो जाती है। ऐसी स्थिति में सरकारी और निजी अस्पतालों को और अधिक न सिर्फ निगरानी, बल्कि ऐतिहात भी बरतना आवश्यक हो गया है। इस बात पर अन्य सदस्यों ने भी सहमति जताते हुए निगरानी और व्यवस्था करने की बात कहीं। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि जिले के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आने से पहले एक मिनी ओपीडी पर आने वालों की जांच हो, यदि संदिग्ध लग रहे है, तो उन्हें सीधे जिला अस्पताल में रेफर किया जाएं। क्योंकि इस महामारी के समय हमें केवल एक ही अस्पताल में संक्रमित व्यक्तियों को पहुंचाना है, जिससे अन्य अस्पताल संक्रमित न हो। किसी भी अस्पताल में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों का इलाज नहीं होगा, सिर्फ जिला अस्पताल में ही ऐसे संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसके अलावा इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त डॉक्टर्स और अस्पताल संचालकों के साथ बैठक करें, जिसमें कोरोना से आवश्यक बचाव के लिए डॉक्टर व अस्पतालों को क्या-क्या सावधानियां बरती है, इस पर विस्तार से चर्चा करें और अनुदेशों का पालन भी किया जाएं। वहीं सभी डॉक्टर्स मरीजों का उपचार करते समय प्रेस सिल्ड का उपयोग करें। क्योंकि अब पेथोलॉजी, सोनोग्राफी और रेडियोलॉजी के कार्य भी प्रारंभ करने की स्थिति आ गई है। चलती बैठक में पेथोलॉजी लेब द्वारा बरती जाने वाले ऐतिहात के लिए निदान पेथोलॉजी के डॉ. गोविंदा मुजाल्दा को बुलाया गया। पेथोलॉजी, सोनोग्राफी व रेडियोलॉजी प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए सावधानियां बरतने के बारे में जानकारियां दी गई।
==============
खाद, बीज की थोक दुकानें प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी खुली
==============
बैठक में समुह के सदस्य उद्योगपति कल्याण अग्रवाल ने किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए खाद, बीज की थोक दुकानों का समय और उस पर आवश्यक संशोधन की बात रखीं। उन्होंने कहा कि बाहर से रिटेलरों के गोडाउन पर ही कई ट्रक व वाहन आने लगे है, जिससे शहर में अनावश्यक भीड़ जैसी स्थिति होने लगी है। इस पर विचार किया जाना आवश्यक है। सदस्यों द्वारा आवश्यक चर्चा के बाद खाद, बीज के थोक विक्रेताओं को तत्काल बैठक में बुलाकर व्यवस्था को सुधारने को लेकर उनसे सभी सलाह-मशवरा किया गया। कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि अब थोक विक्रेता निर्धारित रूट पर रिटेलरों की मांग पर वाहन से खाद, बीज पहुंचाएंगे, जिससे शहर में अनावश्यक वाहन नहीं आएंगे। साथ ही थोक दुकानें अब प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी और माल प्रदाय करने वाले ट्रक दिन में अनलोड़ नहीं होंगे। इनकी पार्किंग मंडी परिसर में होगी। जहां रात्रि में ही अनलोड़ किया जाएगा।  
==============
शादी के लिए 4-4 व्यक्तियों को ही मिलेगी अनुमति
==============
बैठक में शादी के सीजन को देखते हुए सदस्यों ने इस पर अनुमति की बात रखी, जिस पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जिले के किसी भी कंटेनमेंट और बफरझोन में शादी की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि कोई वर-वधु इन दोनों क्षेत्र के बाहर से है, तो वर व वधु के पक्ष के अलावा केवल 4-4 व्यक्तियों को ही अनुमति दी जा सकेगी। इसी में पंडित भी शामिल होगा। हमें कोरोना के संक्रमण का विशेष ध्यान रखना है। इसलिए सामाजिक समारोह या आयोजन व धार्मिक आयोजन पर छूट नहीं दी जा सकती है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन, अमित महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।


Comments