संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न खरगोन संकट प्रबंधन समूह की बैठक में पूर्व की भांति धार्मिक और सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। अभी राज्य सरकार के विस्तृत निर्देश नही आये। केंद्र ने भी परिवहन को लेकर राज्यो सरकारों पर ही छोड़ा है। वही इसके अतिरिक्त रेड, ऑरेंज और ग्रीन झोन में निर्धारण राज्य सरकार और कंटेन्मेंट और बफरजोन में स्थानीय कलेक्टर पर छोड़ा गया है। सभी सदस्य कल की बैठक में आने से पूर्व दी जाने वाली छूट पर विचार करके आएंगे।। उन प्रतिष्ठनो को खोलने के लिए जिन पर दो गज की दूरी अपना कर कार्य संचालित किए जा सके। जिससे अनावश्यक भीड़ न हो।।


Comments