प्रदेश के 23 थानों पर एफआईआर आपके द्वार का हुआ शुभारंभ


खरगोन 11 मई 2020/ मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा सोमवार से पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर एफआईआर आपके द्वार का शुभारंभ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस विभाग की ड्यूटी ने सबको गौरवांवित किया है। ऐसी परिस्थितियों में पुलिस विभाग एक नए युग की ओर कदम रखने जा रहा है। पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर अभी 11 संभागों के 23 थानों में एफआईआर आपके द्वार का आंकलन करने के पश्चात आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ही वेब कॉस्टिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कंट्रोल रूम पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम को ऑनलाईन देखा। वेब कॉस्टिंग के द्वारा ही ऑनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराने का डेमों भी प्रदर्शित किया गया। खरगोन के कंट्रोल रूम में उपस्थित डीआईजी श्री तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, आरआई श्रीमती रेखा रावत एवं थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर उपस्थित रहे।


Comments