मध्यप्रदेश के एक छोर में बसा आलीराजपुर ज़िला आज हुआ कोरोना मुक्त
खरगोन 03 मई 2020/ संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज की स्थिति में इंदौर संभाग का अलिराजपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। यहाँ आज कोरोना के 2 पॉज़िटिव मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके पूर्व इस ज़िले से एक मरीज इंदौर से पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कलेक्टर अलिराजपुर श्रीमती सुरभि गुप्ता के अनुसार आज की स्थिति में अलिराजपुर ज़िले में एक भी कोरोना पॉज़िटिव केस नहीं है। अलिराजपुर ज़िले ने कोरोना की विभीषिका का सामना करने की दिशा में एक मिसाल क़ायम की है। गुजरात बॉर्डर पर स्थित होने के कारण यहाँ अनेक चुनौतियाँ थीं। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन में बनायी गई कार्ययोजना में जहाँ एक ओर सीमाओं पर कड़ा ध्यान दिया गया वहीं इस आदिवासी अंचल में रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बड़ी संख्या में जल संरक्षण कार्य भी प्रारंभ कराए गए। अलिराजपुर ज़िले में गुजरात से मध्यप्रदेश के विभिन्न ज़िलों में जाने वाले मज़दूरों के लिए भी उम्दा व्यवस्थाएं की गई और यहाँ एक कैंप में सभी मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उन्हें विभिन्न ज़िलों में भेजा गया।
Comments
Post a Comment