लॉकडाउन और दो सप्ताह रहेगा यथावत
खरगोन 03 मई 2020/ कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले में आगामी 2 सप्ताह में लॉकडाउन की स्थिति को यथावत रखने के आदेश जारी किए है। शासकीय व अशासकीय कार्यालयों में एक तिहाई अमले के साथ सशर्त कार्यालय खोले जा सकेंगे। इसके अलावा आम नागरिकों के लिए राहत देने के लिए समय-समय पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में विस्तार से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में किराणा सामग्रियों के लिए थोक विक्रेताओं व रिटेलर को रूट निर्धारित कर आवश्यक सामग्री प्राप्त करने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा कृषि संबंधित कार्यों और दुकानों के लिए भी समय-समय पर छूट दी गई थी। वहीं निजी पेथोलॉजी, सोनोग्राफी और रेडियोलॉजी पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। इन सभी के अलावा यदि और आवश्यक छूट प्रदान करना हुआ, तो निर्धारित समुह की बैठक में विचार के उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment