खरगोन रेड झोन से ओरेंज झोन में आया, कमिश्नर व आईजी ने की समीक्षा


खरगोन 01 मई 2020/ बड़ी खुशी की बात है कि खरगोन रेड झोन से ओरेंज झोन में आ गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में भी खरगोन को ओरेंज झोन में दर्शाया गया है। जबकि खरगोन से लगे हुए जिलें इंदौर, खंडवा और बड़वानी जिले अभी भी रेड झोन में ही है। इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया और स्वामी विवेकानंद में समीक्षा बैठक भी की। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी और आईजी श्री विवेक शर्मा खरगोन आते ही सबसे पहले कंटेनमेंट एरिया में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर भी देखा। कमिश्नर व आईजी ने चावला बिल्डिंग से प्रवेश कर तालाब चौक, छोटी मोहन टॉकीज, संजय नगर भी पहुंचे। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में गेहूं उपार्जन के अलावा केंद्रीय बिंदू कोरोना की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, सिविल सर्जन डॉ. राजेश जोशी, डॉ. रेवाराम कोसले, थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर उपस्थित रहे।
==============
जिले के 14 कंटेनमेंट एरिया के बारे में ली जानकारी
==============
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कोरोना की वर्तमान स्थित पर पॉजिटिव केस, सैंपल, कंटेनमेंट एरिया के बारे में बताया। इसके पश्चात एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने खरगोन स्थित कंटेनमेंट एरिया और यहां आवश्यक सेवाओं तथा खाद्य सामग्री वितरण के बारे में जानकारी दी। वहीं सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने सैंपल और आरआरटी टीम द्वारा किए गए सर्वें के बारे में विस्तार से बताया गया। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि खरगोन में पॉजिटिव प्रकरण की ग्रोथ रेट कम है। शुरूआत में जिस तरह से यहां केस डबल और फिर इससे आगे बढ़ने लगे, तो खरगोन रेड झोन में आ गया। हालांकि कुछ दिनों से यहां पॉजिटिव की संख्या डबलिंग नहीं है। इससे स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा जो भी प्रकरण सामने आए है, उनके सभी के स्त्रोत ज्ञात है। कोई भी ऐसा मरीज सामने नहीं आया, जो किसी अन्य स्त्रोत का हो। सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया भी व्यवस्थित है। अब यहां हालात काबु में होने लगे है। केंद्रीय दल द्वारा गत दिनों इंदौर में समीक्षा के दौरान कई ऐसे बिंदु बताएं, जिससे कोरोना की ग्रोथ रेड के बारे में पता चलता है। उसी के मुताबिक खरगोन रेड झोन से ओरेंज झोन में आ गया है।


Comments