खरगोन जिले की तहसील बड़वाह के ग्राम बेड़ियां में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बेड़ियां (राजेन्द्र नामदेव)कृषि विभाग उप संचालक एम एल चौहान के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी कृषि महेश्वर मानसिग ठाकुर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वी एस सेंगर कृषी विकास अधिकारी बी आर नरवारीया एव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओमप्रकाश राठौड़ एव जी एल भावसार व्दारा बैडिया नगर मे एव क्षेत्र मे दुकानों का निरीक्षण कीया एव कपास एव बीज बीजाई दवाई खाद के सेम्पल लिए एव कपास बीज के भावो को ले कर दुकानों पर उपस्थित किसानों से जानकारी ली साथ ही व्यापारियों को दल व्दारा चेतावनी दी किसानों को पक्का बिल दे कर निर्धारित मुल्य पर पेकेट विक्रय किये जाये अधिक मुल्य विक्रय की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जावेगी । जब हमारे प्रतिनिधि व्दारा राशि बिज की मांग से कम आवक पर सेंगर ने बताया उप संचालक महोदय चोहान सर व्दारा लगातार राशि कम्पनी से बात की जा रही एव किसानों को कृषि विभाग व्दारा सलाह दि जा रही सभी कम्पनियों के बिज खेतो मे लगाये
Comments
Post a Comment