खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कानापुर में कोरोनावायरस के संक्रमित सात मरीज


  • बैड़िया-समीपस्थ ग्राम कानापुर में    
    7 कोरेना पाजेटिव को खरगोन रेफर करने के बाद 63 अन्य लोगों को कोरेन्टीन कर स्थानीय ग्रीन वैली स्कूल में रखा गया है।जिला कलेक्टर महोदय गोपाल डॉड के निर्देश और जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में गतदिवस एक आयुष टीम कानापुर पहुँची जहाँ कोरेन्टीन लोंगो को आयूष टीम में डॉ अरविंद दशोरे द्वारा आयुष दवा काढा एवं होम्योपैथीक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित किया गया ।


Comments