खरगोन जिले के भगवानपुरा-थाना क्षेत्र के काबरी में पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)थाना क्षेत्र के ग्राम काबरी के सागमली फाल्या में आरोपी दयाराम पिता अनारसिंह जाति बारेला ने गेहूं नही बेचने की बात को लेकर अपने ही पिता की हत्या कर दी । आरोपी दयाराम पिता अनारसिंह को थाना प्रभारी वरुण तिवारी ,उपनिरीक्षक साधना पूरे ,प्रधान आरक्षक सुखलाल ,आरक्षक जीवनसिंह, रेखा भालराय, दशरथ, विरेश, मोनू , लोकेश आदि ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ही मर्ग देहाती नालसी मर्ग क्र. 00/20 धारा 174 जाफौ . एवं अपराध देहाती नालसी अपराध क्र. 00/20 धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
Comments
Post a Comment