खरगोन जिले के बैडिया में एशिया की सबसे बड़ी मण्डी का निरीक्षण किया



  • बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)एशिया की दुसरे नम्बर की मिरच मण्डी मे अन्य जिलो से  मिरच खरीदने आये व्यापारियों की शिकायत मिलने पर गुरुवार सुबह नायब तहसीलदार सुखदेव डावर ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी एस सेंगर एव बैडिया थाना प्रभारी भारतसिंह रावत के साथ मण्डी के बाहर व्यापारी फड़ो पर निरीक्षण किया  जिसमे खातेगांव क्षेत्र का टेम्पो mp41 la 2692 जिसमे मिरच के पोटले भरे थे के चालक एव 2 मिरची खरीद दार  एव सिहोर जिले की एक आयसर mp04 ga 2708 के चालक को लाक डाऊन का उल्लंघन करने एव मास्क नही लगाने पर जप्त कर कार्यवाही हेतु थाने पर भिजवाई जिस पर मण्डी सेकेटरी बलिराम बिरला एव मण्डी ईंचार्ज रामकरण व्दारा थाने पर आवेदन व्दारा आवेदन दे कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थाने से जानकारी देते एस आई बलवंतसिंह यादव ने बताया माननीय के आदेश एव मण्डी के आवेदन पर लाकडाऊन का उलघन करने पर धारा 188; 269; 270; आई पी सी 51 आपदा प्रबधन नियम के तहत कार्यवाही की गई ।विदीत होवे लाकडाऊन के कारण विगत 25 मार्च से मिर्च मण्डी बंद थी लेकीन 15 अप्रेल को नगद पत्रक व्दारा लायसेंस धारी थोक व्यापारीयो को स्पाट से  मिर्च खरीदने की परमीशन दी गयी थी ईस निरीक्षण मे अधिकारी गणो व्दारा लायसेंस धारी व्यापारी ओमप्रकाश राठौड़ गोलु तवर जितेन्द्र भाटिया सुनील पटवारीया  संतोष वर्मा सहीत अन्यो चर्चा कर हिदायत देते लाकडाऊन का पालन करने के निर्देश दीये ।


Comments