खरगोन जिले के बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने बाहर से आये मजदूरों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली



  •  



     बेड़िया l ( राजेन्द्र नामदेव) विधानसभा के क्षेत्र में आये मजदूरों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लेने के लिये विधायक सचिन बिरला ने सोमवार को एक दर्जन गांवों का दौरा किया गया l विधानसभा क्षेत्र के अन्य राज्यों से आए मजदूरों को स्कूलों में 14 दिन के लिए क्वेरेंनटाईन किया गया है l उनकी वस्तुस्थिति  जानने के लिए विधायक द्वारा सोशल सिस्टेंस का पालन करते हुए जानकारी लेकर मजदूरों को नास्ते के रूप सेव परमल, बच्चों के लिए बिस्किट ओर चॉकलेट के साथ मास्क दिए गए l विधायक सचिन बिरला ने बताया कि क्षेत्र के 12 गांवों का दौरा किया जिसमें क्षेत्र के मजदूर जो अन्य राज्यो में गए थे उनसे जानकारी लेते हुए कहा कि आप लोगो को मेडिकल की सुविधाएं, खाना पूरी तरीके से मिला रहा है l बहुत अच्छी व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गई है l वही मजदूरों को मास्क लगाने को कहा ओर जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार को जायेगे l मालूम हो कि विधायक श्री बिरला ने लोंदी, जिरभार, कानापुर, रावेरखेड़ी, बकावा, मर्दाना, सांगवी, कातोरा, बड़गांव आरसी, भोगावा निपानी, डल्याखेड़ी आदि गांवों में दौरा किया l




Comments