Skip to main content
खरगोन जन शिक्षा केन्द्र भुलगाव में विडियो कांफ्रेंस हुईं
- *बैडिया* (राजेन्द्र नामदेव व्दारा) जन शिक्षा केन्द्र भुलगाव मे आज दिनाक 11/5/2020 को सम्मिलित 34 शालाओं के समस्त शिक्षको की विडियों कान्फ्रेंस जन शिक्षक संतोष कुमार सेन और राजेन्द्र पंड्या द्बारा आयोजित की गई ।उक्त वी सी मे संकुल प्राचार्य एस के कानूडे बी आर सी दशरथ पवार बी ऐ सी अजय पाल महेश कनासे राजेश खोडे भालेकर जी ने शिक्षकों को डिजिलेप के माध्यम से प्रतिदिन भेजी जाने वाली शैक्षिक सामग्री को समय पर जन शिक्षा केन्द्र के व्हाट्सएप समूहों मे प्रेषित कर नियमित अभिभावकों और बच्चों से चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिऐ।जैसा कि ज्ञात है कोरोना महामारी के चलते वर्क फ्राम होम की थीम पर राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रतिदिन शैक्षिक सामग्री सोशल मिडिया पर उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा बच्चों की पढाई अनवरत जारी रहे इस बात को सुनिश्चित किया गया है।जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा1से8तक कुल8 ग्रुप बनाकर अब तक शासकीय शालाओ के360 बच्चों के अभिभावकों को जोड कर अध्यापन आन लाईन किया जा रहा है।अशासकीय शालाओ मे अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को भी जोडा जा रहा है।शासन के प्रयासों से दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर भी शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है।साथ ही शिक्षको को दीक्षा ऐप से आन लाइन प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु जन शिक्षा केन्द्र मे कार्यरत72 मेसे34 शिक्षको ने अब तक इस ऐप पर लागीन किया है शेष को कल तक लागीन करने हेतु निर्देश दिऐ गए हैं।आज की विडिओ कान्फ्रेंस मे वन क्लिक छात्रवृत्ति खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सूखा अनाज वितरण सहित अन्य शैक्षिक बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।
Comments
Post a Comment