खरगोन भगवानपुरा विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बैठक हुई


  • खरगोन  जनपद पंचायत भगवानपुरा में विकासखंड स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई नायबतहसीलदार, मनोज चौहान सी .ई. ओ. एम एल वर्मा टीआई  तिवारी बीएमओ चेतन कलमे ,बीपी एम जमरे, बीआरसी, प्रभात परमार्थी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारी गण द्वारा एक स्वर में कहा गया कि अभी हमें कोरोना संक्रमण से लड़ना है, सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, जहां पर मजदूर रुके हुए हैं उन्हें समझाइश देकर सामाजिक दूरी बनाने का बताना है, कोई भी मजदूर क्वॉरेंटाइन क्षेत्र से बाहर न जाए, इस प्रकार की व्यवस्था करना है ,पुलिस विभाग ,ग्राम सुरक्षा समिति, कोटवार, सचिव ,जीआरएस, पटवारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि ,गांव के पटेल, गांव के गणमान्य नागरिक, स्थानीय शिक्षक, संबंधित जन शिक्षक, संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,एवं संबंधित क्षेत्र के अन्य विभाग के कर्मचारी उस क्षेत्र पर निगरानी रखेंगे ।क्षेत्र में न तो कोई अंदर आए और ना ही बिना इजाजत के कोई अंदर जाए, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।यदि कोई मजदूर बाहर से आए हैं, तो उनकी सूचना वहां के जनप्रतिनिधि वहां के सचिव ,तत्काल ग्राम पंचायत को सूचना दें ,एवं ग्राम पंचायत कंट्रोल रूम को सूचना दें। स्व सहायता समूह से भोजन की व्यवस्था भी करवाना है। विकासखंड प्रबंधन समिति रोजाना  क्वॉरेंटाइन क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्था देखकर उन्हें सामाजिक डिस्टेंस पालन करने का निर्देश दे रही है।


Comments