होम डिलेवरी के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर
खरगोन 08 मई 2020/ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराणा सामान, इलेक्ट्रीक व इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनरी की होम डिलेवरी व रिपेयरिंग करने की मांग बढ़ती जा रही है। इस कार्य के लिए लोग घरों से बाहर भी आने लगे है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलेवरी के लिए और अधिक दुकानों को सूचीबद्ध कर उनके नंबर जारी किए गए है। इनमें राम इलेक्ट्रीक राधा वल्लभ मार्केट 9993783794, जेनुद्दीन ट्रेडर्स डायवर्शन रोड़ 9826035021 व 9425087236, रिदम इलेक्ट्रॉनिक हास्पिटल रोड़ 9926550038 व 9926291910, न्यू गुप्ता बस स्टैंड 9926683464, दानिश फर्नीचर दुकान बावड़ी बस स्टैंड 8989040404, श्रीजी इंटरप्राईजेशन बिस्टान रोड़ 8770069283 व 9826881045, राधाकृष्ण बाबुलाल एवं ब्रदर्स 9826714090 व 9424803599, हर्ष आईल मर्चेंट रामपेठ मोहल्ला 7770877103, अजीज इलेक्ट्रीकल्स गोकुल नगर 9826731934, भारत मशीनरी स्टोर्स डायवर्शन रोड़ 9826031934 पर कॉल कर होम डिलेवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment