हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती


जिला अस्पताल से 11 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे
=============
खरगोन 03 मई 2020। कहते कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लेकिन कोरोना के संबंध में स्वस्थ्य होकर लौटने वाले कोरोना के मरीज कहते है कि हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती। हिम्मत ही वो कड़ी है, जो किसी भी वक्त किसी भी बीमारी को हराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वस्थ्य हिम्मत वाला शरीर चाहे जैसी बीमारी हो, उससे जीत सकता है। यहीं मूलमंत्र है, कोरोना से लड़ने का। रविवार को जिला चिकित्सालय खरगोन से 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन 11 मरीजों में एक ही गांव के 6 व्यक्ति है, जो हंसी व खुशी के साथ फिर से अपने घर पहुंचे है। इन सभी 6 व्यक्तियों का कहना यही है कि हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती। इन 6 के अलावा रविवार को कसरावद के वार्ड क्र.2, गोगावां व भीकनगांव के बजरंग के 1-1 मरीज के अलावा अमन नगर के 2 मरीज स्वस्थ्य हो गए है।
=============
एक ही दिन में एक ही गांव के 6 व्यक्ति हुए थे संक्रमित
=============
रविवार को स्वस्थ्य होकर लौटने वालों में शामिल बड़गांव के 44 वर्षीय संजय ने बताया कि हम सभी एक ही गांव एक साथ नाई की दुकान से संक्रमित हुए थे। प्रशासन ने तुरंत हमको 6 अप्रैल को ही कोरेनटाईन कर दिया था व सैंपल भी उसी दिन ले लिए थे। 23 अप्रैल को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हमकों जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि हम सभी स्वस्थ्य थे। हम सभी को ऐसे कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। जिला अस्पताल में किया गया उपचार कमाल का है। यहां पल-पल की जानकारी डॉक्टरों व नर्सों ने की। रविवार को स्वस्थ्य होकर लौटने वालों में बड़गांव के ही 70 वर्षीय नत्थूलाल, 39 वर्षीय गणेश, 44 वर्षीय संजय, 28 वर्षीय सावन, 40 वर्षीय शांतिलाल, 73 वर्षीय गबरू शामिल है। वहीं अमन नगर की 29 वर्षीय नाजिया शेख व 35 वर्षीय शेख मुबारिक, गोगावां के 16 वर्षीय उमर अब्दुल, भीकनगांव बजरंग नगर के 58 वर्षीय सुलतान और कसरावद के वार्ड क्र.2 की 24 वर्षीय पल्लवी बाथम स्वस्थ्य हुई है।


Comments