घर बैठे तनावमुक्त और महामारी से स्वयं को मुक्त रखने के लिए अल्प विराम शिविर
खरगोन 11 मई 2020/ मप्र शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा प्रदेशभर में अल्प विराम शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके पंजीयन ऑनलाईन किए जा रहे है। जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंशारे ने बताया कि पहला शिविर 13 मई से 18 मई तक, दूसरा 14 मई से 19 मई, तीसरा 15 से 20 मई, चौथा 16 से 21, पांचवां 17 से 22 मई तक आयोजित होंगे। 6 दिवस के लिए आयोजित होने वाले शिविर डेढ़ घंटे के होंगे। इन शिविरों में कोई भी शासकीय व अशासकीय अधिकारी व कर्मचारी पंजीयन कराकर शिविर का लाभ ले सकते हैं। पंजीयन www.anandsansthanmp.in की लिंक या मो.नं. 7723929667 पर संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment