एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने वितरित किए 25 हजार मास्क
खरगोन 07 मई 2020/ एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन करही द्वारा जिले में अब तक 25 हजार कॉटन के मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण कर चुके है। एकल अभियान मालवा भाग समिति अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को 1 हजार मास्क प्रदान किए गए। इस दौरान भाग सचिव दिगंबर राठौर, एकल ग्रामोत्थान प्रमुख दिलीप वाडीवा, आपदा प्रबंधन समिति के ओमप्रकाश पाटीदार, डॉ. अजय जैन एवं जन अभियान परिषद के विजय शर्मा उपस्थित रहे। फाउंडेशन द्वारा अब तक करही व महेश्वर में 5-5 हजार, मंडलेश्वर व कसरावद में 3500-3500, बड़वाह में 2 हजार तथा खरगोन, झिरन्या, हेलापड़ावा, भगवानपुरा, धुलकोट व पिपलझोपा में 1-1 हजार मास्क वितरित कर चुके है।
Comments
Post a Comment