डिप्टी कलेक्टर चौहान को शहर का बनाया नोडल अधिकारी


खरगोन 01 मई 2020/ कोरोना वायरस की महामारी पर नगर खरगोन में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर सतत् निगरानी व कंटेनमेंट एरिया में मार्गदर्शिका का पालन करने तथा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को शहर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान के सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि इन अधिकारियों में नायब तहसीलदार श्रीमती जागृति जाट एवं उपनिरीक्षक श्यामसिंह भादले को पोस्ट ऑफिस चौहारा चैकिंग पाईंट, नायब तहसीलदार अनिल मोरे एवं उप निरीक्षक रणवीरसिंह को पुरानी कलाली शराब दुकान के सामने टवड़ी चौक, नायब तहसीलदार राकेश बर्डे एवं उप निरीक्षक दिनेश चंगोड को चावला बिल्डिंग तथा नायब तहसीलदार मुकेश निगम एवं उप निरीक्षण छत्रपाल धुर्वें को संपूर्ण कस्बा भ्रमण के लिए नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 बजे से राशि 10 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।


Comments