बे वजह घुमाने वालो पर कार्रवाई खरगोन (देवेन्द्र मोरे)शहर में बे वजह घुमाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की बिस्टान रोड स्थित तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों को पुलिस ने रोककर पुछताछ की और उन पर कार्यवाही की थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया की कुछ लोग बे वजह घुमाने हे लॉकडाउन में कुछ ही दुकानों को घर पहुंचा सेवा के लिए कहां गया है केवल किसानो को छुट दे रहे हैं किसानों को अपने खेत की ऋण पुस्तिका बताना होगा हम जनता को समझा कर घर भेज रहे हैं


Comments