अफवाह पर ध्यान न दे, बैंक खाते में ही रहेंगे रूपए
हितग्राही पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकते है राशि
=============
खरगोन 07 मई 2020। भारत सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन खातों में 500 रूपए प्रतिखाता राशि डाली गई है। खाते में डाली गई राशि निकालने के लिए इन दिनों महिलाएं लॉकडाउन तोड़कर बैंक तक आकर राशि निकाल रही है। इस बीच कई वॉट्सअप ग्रुप व मौखिक रूप से अफवाह है कि खातों से जितनी जल्दी हो सके, 500 रूपए निकाल ले, अन्यथा वापस ले लिए जाएंगे। इस बात पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा है कि यह पैसा वापस नहीं होगा। लॉकडाउन का पालन करें। सरकार ने पैसा आपकों ही दिया है। आप कभी भी इसकों निकाल सकते है। एलडीएम संदीप मुरूड़कर ने बताया कि जनधन खातों से आधार कार्ड लिंक किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी अपने-अपने ग्रामों में स्थित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी राशि निकाल सकते है। शहर में आकर बैंक में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है।
Comments
Post a Comment