अब तक 50 से अधिक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ्य


खरगोन 11 मई 2020/जिले में कोरोना से संक्रमित होने के बाद नियमित उपचार और डॉक्टरों की देखरेख के पश्चात स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि सोमवार को 13 मरीजों को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक खरगोन में कुल 52 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। पिछले 24 घंटे में 8 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है। अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो चुकी है। इनमें 52 स्वस्थ्य, 8 की मृत्यू तथा 29 स्थिर है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 622 नए व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया है। अब तक जिले में 23669 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में रखे गए है। आईसोलेशन में 2 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। यहां अब 97 मरीज भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 27 सैंपल लिए गए है। अब तक 1156 सैंपल लिए जा चुके है। अभी भी 142 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
=============
सुरत से आएं 51 मजदूरों में 7 संक्रमित
=============
डॉ. रेवाराम कोसले ने बताया कि गत दिनों गुजरात के सुरत से आएं सभी 51 मजदूरों की ऐतिहात के तौर पर सैंपलिंग की गई थी। सैंपलिंग में गत दिवस 20 लोगों की एक दिन पहले नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। इसके बाद रविवार रात्रि में एक रिपोर्ट और प्राप्त हुई, जिसमें 7 मरीज पॉजिटिव आएं है। रविवार रात्रि में ही 64 अन्य सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये सभी मजदूर गुजरात के सुरत शहर से आएं है, जिनमें कोरोना का संक्रमण हुआ है। इसके अलावा डीआरपी लाईन के 45 वर्षीय जिला पुलिस बल के आरक्षक की भी पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि इस आरक्षक को इंदौर गार्ड ड्यूटी में लगाया गया था। जानकारी में आया है कि ड्यूटी के दौरान अपने किसी परिचित से मुलाकात की थी। इसके बाद से इन्हें संक्रमण होने की संभावना देखी गई है।
=============
यह 13 मरीज हुए स्वस्थ्य
=============
सोमवार को जिन 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें काजीपुरा की 75 वर्षीय मेहराज बी, 28 वर्षीय महिला रजिया बी, ठीबगांव बुजुर्ग के 28 वर्षीय अकील हुसैन, गुलाब नगर खरगोन के 18 वर्षीय शाद खान, साहकार नगर की 26 वर्षीय हीना बी, साहकार नगर के ही 16 वर्षीय शाकीर, अमर नगर के 25 वर्षीय शेख शफीक, गोगावां की 14 वर्षीय साफिया अब्दुल, खसखवाड़ी की 22 वर्षीय आफरीन, ज्योति नगर की 45 वर्षीय गायत्री पाटील, कमला नगर के 55 वर्षीय बिहारीलाल परदेशी, गणेश विहार के 36 वर्षीय मोतीराम और तवड़ी मोहल्ला की 45 वर्षीय महिला दुर्गा वर्मा शामिल है।


Comments