आयुष विभाग रोजाना हजारों नागरिकों को वितरित कर रहा है गोली व काढ़ा


खरगोन 05 मई 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा रोजाना घर-घर जाकर हजारों नागरिकों को काढ़ा एवं गोलियों का वितरण कर रहा है। इसके लिए आयुष विभाग ने 42 दलों का गठन किया गया है। यह दल रोजाना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि मंगलवार को जिले के 44 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 1129 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 2906 नागरिकों को काढ़ा वितरित किया। जबकि शहर क्षेत्र में 504 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 362 व्यक्तियों को काढ़ा वितरित किया।


Comments