एक युवति स्वस्थ्य होकर घर लौटी
खरगोन 05 मई 2020/ खरगोन के पिपल्या बुजुर्ग की 23 वर्षीय युवति आखिरकार कोरोना को मात देकर फिर से घर लौट रही है। युवति की रिपोर्ट 12 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इन्हें इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। निरंतर उपचार के बाद मंगलवार को इंदौर के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटी। युवति ने मप्र शासन द्वारा निःशुल्क उपचार की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब जिले में 79 कोरोना से संक्रमित मरीज है। इनमें 37 स्वस्थ्य हो चुके है। 7 की मृत्यू तथा 35 मरीज स्थित है। पिछले 24 घंटे में 682 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह जिले में अब तक 20984 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया जा चुका है। वहीं 18931 व्यक्तियों ने होम कोरेनटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। पिछले 24 घंटे में अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड में 2 नए मरीजों को भर्ती किया गया है, जहां कुल 91 व्यक्ति भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 33 सैंपल लिए गए है। जिले में अब तक 880 सैंपल लिए जा चुके है। अब भी 85 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment