5 नए पॉजिटिव, अब कुल 78 कोरोना से संक्रमित


खरगोन 02 मई 2020/ शनिवार की सुबह इंदौर वायरोलॉजी लेब से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खरगोन में 5 नए पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 22 अन्य की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह अब जिले में कुल 78 कोरोना से संक्रमित व 617 कोरोना से असंक्रमित मरीज हो गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। यहां अब कुल 86 मरीज भर्ती है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। खरगोन से अब 823 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके है। जबकि 115 सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है। कोरोना के संक्रमण से 7 की मृत्यू हुई है। अब तक जिले में 24 मरीज स्वस्थ्य हुए है। शनिवार को जिला अस्पताल से पिपल्या बुजुर्ग के हमीद और गोगावां के रशीद को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 14 है।
===============
पूर्व में संक्रमित मरीज के परिवारों के ही सदस्य हुए संक्रमित
===============
शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मरीजों में वे लोग है, जिनके परिवार में पूर्व से ही कोई संक्रमित है। सीएमएचओ कार्यालय के डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि शिवशक्ति नगर के पूर्व में संक्रमित मरीज की बेटी और बेटा संक्रमित पाए गए है। इसमें 16 वर्षीय बालक एवं 11 वर्षीय बालिका संक्रमित है। इसी तरह कुंदा नगर की 60 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय युवति पॉजिटिव आई है। यह दोनों ही पूर्व में पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार है, जो भीकनगांव में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए थे। जबकि टवड़ी मोहल्ला की 34 वर्षीय युवति, जिसकी माता इंदौर में उपचार के दौरान संक्रमित हुई थी। इस समय उनकी बेटी भी उनके साथ रहीं। उनकी माता से ही इन्हें भी संक्रमण हुआ है।


Comments