496287 मेट्रिक टन से अधिक गेहूं हुआ उपार्जित
खरगोन 01 मई 2020/ फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य निरंतर चल रहा है। गत दिवस गुरूवार को एनव्हीडीए कमिश्नर श्री पंकज शर्मा और क्षेत्रीय सांसद श्री गजेेंद्र पटेल ने उपार्जन केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया था। उपार्जन केंद्रों पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी, हम्माल और किसान पूरी तरह फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए उपार्जन की प्रक्रिया में लगे हुए है। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने बताया कि जिले में अब तक कुल 496287.60 मेट्रिक टन गेहूं 15 अप्रैल से खरीदा गया है। इनमें 11158 किसानों ने 91 उपार्जन केंद्रों पर अपनी गेहूं की उपज बेची है। 1 मई को जिले के 91 केंद्रों पर 713 किसानों ने 3265 मेट्रिक टन बेचा है। जबकि अब तक 454797.76 मेट्रिक टन गेहूं परिवहन किया गया है।
Comments
Post a Comment