31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सदस्य पक्षधर


खरगोन 13 मई 2020। 17 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति को लेकर प्रदेष के जल संसाधन और इंदौर संभाग के कोरोना नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने खरगोन, बड़वानी, खंडवा व इंदौर की संकट प्रबंधन समुह के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की। जिला स्तरीय यह समुह अपने-अपने जिलों में लॉकडाउन के दौरान छूट और आवष्यक व्यवस्थाओं को लेकर बनाया गया है। खरगोन के वीसी कक्ष में उपस्थित सदस्यों से मंत्री श्री सिलावट ने प्रत्येक से जानकारी ली। मंत्री ने सीधे तौर पर पूछा कि 17 मई के बाद जिले में लॉकडाउन के बारे में क्या विचार है? सदस्यों ने कहा कि जिले में इन दिनों बाहर से आने वाले श्रमिकों की संख्या बड़ी है। ऐसी स्थिति में यदि लॉकडाउन खोला जाता है, तो संक्रमण और बढ़ जाएगा। इसलिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान विधायक श्री रवि जोषी, सदस्य ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल, डॉ. जेसी पालीवाल और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अजय जैन ने सभी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई। सदस्यों की बात सुनने के उपरांत मंत्री श्री सिलावट ने सभी सदस्यों ने रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले में कंटेनमेंट एरिया, लॉकडाउन के दौरान किसानों व अत्यावष्यक सामग्री पर दी गई छूट तथा मनरेगा के कार्य प्रारंभ करने के बारे में जानकारी दी।
===============
खरगोन-बड़वानी के फंसे हुए विद्यार्थियों को लाया जाए
===============
बड़वानी के एनआईसी कक्ष में उपस्थित खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने मंत्री श्री सिलावट से कहा कि अभी भी खरगोन व बड़वानी के कई विद्यार्थी इंदौर में फंसे हुए है। उनकों लाने के लिए षासन स्तर से प्रयास किया जाना चाहिए। इसके अलावा सांसद श्री पटेल ने गेहूं उपार्जन के बाद किसानों को समय पर राषि के भुगतान के लिए भोपाल स्तर से आ रही समस्याओं का निराकरण षीघ्र कराया जाएं। वहीं खरगोन व बड़वानी के मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा के अंतर्गत कार्य देने की कार्यवाही की जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. जैन से कहा कि लंबे समय से निजी अस्पताल व क्लिनिक बंद किए गए है। कोरोना के संक्रमण के कारण आज भी निजी अस्पताल व क्लिनिक को खोला नहीं गया है। ग्रीन व ओरेंज झोन में सभी निजी अस्पतालों व क्लिनिकों खोल देना चाहिए। वहीं रेड झोन में निजी अस्पताल व क्लिनिक को चिन्हित कर षर्तों के साथ खोला जाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। मंत्री श्री सिलावट ने इस विचार पर विस्तार से एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने या वाट्सअप करने की बात कहीं।
===============
फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दो कक्षों का उपयोग
===============
लॉकडाउन को लेकर बुधवार को आयोजित वीसी के माध्यम से मंत्री श्री सिलावट द्वारा की गई समीक्षा बैठक को दो एनआईसी के कक्षों में संचालित किया गया। एक कक्ष में कलेक्टर, एसपी के अलावा 4 सदस्य और एक अन्य पुराने कक्ष में 8 सदस्य ने वीसी के माध्यम से अपनी बातें रखी। यह सब फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लष्करी, जन अभियान परिषद के विजय षर्मा, षैलेष महाजन, डॉ. निषांत महाजन, अमित महाजन एवं अलताफ आजाद उपस्थित रहे।


Comments