श्रमिकों के लिए व्यवस्थाएं जुटाने के दिए निर्देश
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए एवं गुजरात राज्य में फंसे श्रमिकों को जिले की बसों के माध्यम से जिले में आ रहे है। कुछ श्रमिक भीकनगांव तहसील के भी आएंगे। इसको दृष्टिगत रखते हुए भीकनगांव जनपद पंचायत सीईओ ने भीकनगांव के समस्त ग्राम पंचायत के सचिव व सहायक सचिवों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के ठहरने, भोजन व स्वास्थ्य परीक्षण, पीने का पानी, शौचालय, सेनिटाईजर की व्यवस्था की जाएं। वहीं श्रमिकों के लिए कोरेनटाईन स्थल पर चौकीदार की व्यवस्था भी करें, जिससे अन्य ग्रामीण श्रमिकों के संपर्क में ना आएं।
Comments
Post a Comment