सर्विलेंस टीम की रोटेशन से ड्यूटी लगाई जाए


खरगोन 06 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस में सर्विलेंस टीमों की रोटेशन से ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन से कहा गया है कि रोटेशन से ड्यूटी का चार्ट इस प्रकार बनाएं, जिससे प्रत्येक टीम को साप्ताहिक विश्राम मिल सके। राज्य शासन ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी दीर्घकालीन बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर इन रोगों की दवाएं न मिलने की शिकायतों पर यह कार्यवाही की गई है।


Comments