संकट प्रबंधन समुह ने गुजरात से आने वाले मजदूरों के लिए बनाई योजना
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
============
खरगोन 28 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में गुजरात से आने वाले 4232 मजदूरों को लेकर चिंताजनक चिंतन किया गया। चिंतन इस बात पर किया गया कि यह मजदूर देश के सबसे हॉटस्पॉट क्षेत्र से आ रहे है। ऐसी स्थिति में खरगोन जिले का जोखिम और बढ़ जाएगा। हालांकि समुह ने इनकों लेकर एक व्यवस्थित योजना बनाकर उनकों होम कोरेनटाईन के स्थान पर उनके ही गांव में स्थित स्कूलों में रखने पर सहमति दी। इनके भोजन की व्यवस्था स्वसहायता समुह द्वारा की जाएगी। वहीं इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए आशा कार्यकर्ता के अलावा आरआरटी टीम नियमित तौर पर पहुंचेगी तथा ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक व जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उन पर निगरानी रखने के साथ-साथ आवश्यकताएं भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।
============
अपने-अपने क्षेत्रों के लिए बीएमओ जनपद सीईओ करेंगे बैठक
============
संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सीएमएचओ और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि गुजरात से आ रहे मजदूरों कि व्यवस्थाओं के अलावा आने वाले निवास स्थलों को लेकर बीएमओ तथा जनपद सीईओ आपस में ताल-मेल के साथ एक-एक मजदूर पर नजरें बनाए रखें, जिससे जिले का जोखिम कम हो। ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इन दोनों ही अधिकारियों को गुजरात से आने वाले प्रत्येक मजदूर की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो। हालांकि बार्डर पर इनकी आवश्यक जांच भी होगी, लेकिन फिर भी हमें ऐतिहात बरतना होगी। क्योंकि गुजरात में जो वायरस के प्रभाव नजर आए है, वो कहीं अलग है।
============
आरोग्य सेतू असरकारक एप्प
============
बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने सभी सदस्यों से डाउनलोड किए गए आरोग्य एप्प पर उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा गया। सभी सदस्यों ने एप्प ओपन करके देखा, तो सबके पास कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में बताया गया। एप्प के माध्यम से सभी सदस्यों यहां तक की स्वयं कलेक्टर एवं एसपी तक को आप सुरक्षित है, बताया। वहीं एसडीएम श्री गेहलोत के बारे में एप्प द्वारा आप कम जोखिम में है, बताया गया। वास्तव में इस एप्प के माध्यम से स्वयं व्यक्ति का व कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का डेटा व उनकी वस्तु स्थिति के बारे में प्रविष्टि की जाती है, जिससे एप्प स्वतः ही संबंधित व्यक्ति के बारे में अभिमत देती है। सबसे अच्छी बात यह है कि खरगोन में यह एप्प डाउनलोड करने का डेटा कहीं अधिक है। इससे इस एप्प की सार्थकर्ता और अभिमत महत्वपूर्ण माना जा सकता है।
Comments
Post a Comment