संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न


खरगोन 07 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन कर महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की। बैठक में कैसे लोगों को घरों में रोकते हुए ही आवश्यक सेवाएं भी प्रदान की जाए तथा सुरक्षा के मापदंडों को भी पूरा किया जा सके। साथ ही मानव संसाधन की उपलब्धता को किस तरह पूरा किया जाए। बैठक में स्क्रीनिंग करने को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। स्क्रीनिंग करने के लिए और मानव संसाधन तलाशें जाएंगे, इसके लिए एक विस्तृत डेटाबेस तैयार है। उसके अनुसार ही निर्णय किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने कहा कि वर्तमान में सूचना और जागरूकता महत्वपूर्ण हो गया है। सूचना नहीं मिलने पर स्थितियां गड़बढ़ हो सकती है और इसके अलावा हम सभी का आपस में तालमेल व जागरूकता उतना हीं अहम है। बैठक में समाज में सकारात्मक सोच और अफवाहों पर ध्यान न देने पर भी चर्चा हुई। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव डॉ. निशांत महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी पाटीदार, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पालीवाल सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Comments