राज्य शासन ने जिला स्तर पर संकट प्रबंधन समुहों का किया गठन
खरगोन 04 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर सतत् रूप से निर्देश जारी किए गए है। इसी के तहत राज्य शासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस समुह में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, सीएमएचओ /सिविज सर्जन, होमगार्ड के डिस्ट्रक्ट कमांडेट तथा जिला मुख्यालय के नगर निगम के आयुक्त को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर स्थानीय स्तर पर ऐसे व्यक्तियों यथा सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपति आदि को बैठक में आमंत्रित कर सकेंगे, जो संकट प्रबंधन में सहायक हो सकते है।
Comments
Post a Comment