पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए अपील की


खरगोन 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने इसके रोकथाम एवं बचाव के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें और अपने घरों से बाहर न निकले। किसी भी आवश्यक सामग्री के लिए होम डिलेवरी के लिए डिमांड भेजकर सामग्री घर पर ही बुलवाएं। आवश्यक स्थिति में अस्पताल या इलाज के लिए महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलने दें। प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह को ढंककर रखें और बार-बार साबुन सेनेटाईजर से हाथ धोएं। खांसते या छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल करें।


Comments