प्रतिबंधों का पालन नहीं करने पर 27 पर प्रकरण दर्ज


खरगोन 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद डाड द्वारा गत 19 मार्च को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे, जो अब तक लागू है। प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर सजा का भी प्रावधान किया गया था, फिर भी कई स्थानों प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करते पाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि 10 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कुल 12 आपराधिक प्रकरणों में 27 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुरा में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों पर कार्यवाही की गई, जो बिना अनुमति के इंदौर व सेंधवा से आकर घरों में रूके हुए थे। वहीं थाना बलवाड़ा में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 13 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 1 चार पहिया वाहन, 3 दो पहिया वाहन एवं पैदल जाने पर कार्यवाही की गई। इसके अलावा थाना बिस्टान में कुल 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर हिरासत में लेकर उनसे 2 चार पहिया वाहन जब्त किया गया। वहीं बरूड़ थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी सहित 1 दो पहिया वाहन, थाना मेनगांव में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, थाना भीकनगांव, सनावद एवं बड़वाह में 1-1 अपराध पंजीबद्ध कर 1-1 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


Comments