प्रदेश में समस्त खेल गतिविधियां 30 अप्रैल तक स्थगित


खरगोन 04 अप्रैल 2020/ विश्वव्यापी नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक व्हीके सिंह ने प्रदेश के सभी स्टेडियमों/मैदानों पर संचालित खेल गतिविधियां, प्रशिक्षण एवं अन्य प्रतियोगिताओं को 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में समस्त संभागीय/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी तथा प्रभारी राज्य खेल अकादमी निर्देशों का पालन करें। उल्लेखनीय है कि पूर्व में खेल गतिविधियों को स्थगित करने के संबंध में यह अवधि 31 मार्च निर्धारित की गई थी।


Comments