पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 1 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित की


खरगोन 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी के बचाव तथा इसकी रोकथाम के लिए मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत जिले के पंजीकृत श्रमिकों के खातों में गत दिनों 1-1 हजार रूपए की राशि प्रति खातें में ऑनलाईन स्थानांतरित की गई है। इस संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी ने जिले के समस्त नपा सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भुगतान की राशि का स्टेटस अपने लॉगइन पर देख सकते है। लॉगइन पर सफल भुगतान तथा असफल भुगतान की जानकारी प्रदर्शित है। असफल भुगतान की सूची में श्रमिकों की जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर खातों का विवरण तथा पता निकायवार प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि असफल भुगतान की सूची डाउनलोड कर खाते का विवरण शीघ्र सुधारने का कष्ट करें, ताकि पुनः भुगतान की कार्यवाही की जा सके।


Comments