<no title>खरगोन कालेज में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ
*कोरोना को हराएगा अभाविप, ऑनलाइन कक्षाएं प्रांरभ
- लॉक डाउन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर जारी रखेंगे कॉलेज विद्यर्थियों की पढ़ाई
- फेसबुक लाइव के माध्यम से होंगे 25 प्राध्यापकों के लेक्चर, 24 घंटे पहले संकायवार विद्यर्थियों को भेजेंगे लिंक
*खरगोन।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव के लिए देशभर में लॉक डाउन जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग के इस रक्षात्मक कदम के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खरगोन इकाई पढ़ाई से वंचित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्लासेस की सौगात लेकर आई है।आज से प्रतिदिन दो सत्रों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर विषय विशेषज्ञों के सहयोग से विषयवार कक्षाएं प्रारंभ होगी।
देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान घरो में रह रहे छात्रों को क्रियाशील रखने तथा उनकी रचनात्मकता को बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन अनूठी पहल करने जा रहा है। परिषद आज से अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज 'ABVP Khargone' पर 15 से अधिक पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन क्लासेस शुरू करेगा। प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे एवं शाम पांच से छह बजे तक दो लेक्चर चलाए जाएंगे। इस कार्य में 25 से अधिक विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रथम दिवस को पहला सत्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के प्राचार्य व अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. रामेश्वर देवड़ा लेंगे। इसी प्रकार दूसरा सत्र प्राणीशास्त्र की प्राध्यापिका संध्या क्षेत्रे लेंगी। अभाविप के खरगोन विभाग संयोजक सचिन पाठक के अनुसार परिषद देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को घर बैठे एक प्लेटफॉर्म दे रहा है। इससे जुड़कर युवा सार्थक एवं रचनात्मक कार्य के जरिए लोगों को कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम में सहभागी भी होंगे। अभाविप जिला ई-मीडिया प्रमुख अभिषेक राठौड़ ने बताया लॉक डाउन के दौरान शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं होने देने की मंशा से इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया परिषद का यह प्रयास कोरोना के खिलाफ युवाओं की मदद से जागरुकता मुहिम चलाने का भी है। शीघ्र ही 10वीं और 12वीं के विद्यर्थियों के लिए भी ऑनलाइन क्लासेज चालू की जाएंगी।
*'कारगर साबित होगा परिषद का कदम'*
- कोरोना महामारी के दौरान खरगोन जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समस्त विद्यर्थियों एवं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। फेसबुक लाइव पर ऑन लाइन क्लासेस द्वारा विद्यर्थियों से सवाल पूछने तथा संबंधित विषय के प्राध्यापकों से ऑनलाइन जवाब/समाधान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 24 घंटे पूर्व सम्बंधित विषय व कक्षा के विद्यार्थियों को लिंक भेजी जाएगी। लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परिषद का यह कदम विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगा। - *सचिन पाठक,* विभाग संयोजक अभाविप खरगोन विभाग
Comments
Post a Comment