निमाड़ की दो महिलाओं ने कोरोना को दी मात


जिले में स्वस्थ्य होकर लौटे 12 मरीज
===============
खरगोन 26 अप्रैल 2020/ कोरोना से संक्रमित मरीजों के बीच जिले में खुशी की खबर इंदौर से आई है। इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से निमाड़ की 2 महिलाएं रविवार को स्वस्थ्य होकर लौट रही है। अब तक जिले के 12 मरीज कोरोना की लड़ाई में जीतकर लौटे है। रविवार को कसरावद के वार्ड क्र.2 की 30 वर्षीय तबस्सुम स्वस्थ्य होकर आने के बाद कहा कि अच्छी देख -रेख व नियमित उपचार से उन्होंने कोरोना को हराया है। यह बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। हिम्मत से काम ले, तो इस बीमारी को हराया जा सकता है। इसी तरह कसरावद के वार्ड क्र.11 की 32 वर्षीय निवासी सीमा पति राजेंद्र भी आज रविवार को स्वस्थ्य होकर लौट रही है। उन्होंने कहा कि उनकी नंदोई को पति राजेंद्र उनके घर छोड़ने गए थे। उसके बाद से उन्हें कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। डॉक्टरों द्वारा जांच कर सैंपल लिए गए और मैं संक्रमित पाई गई। हालांकि शुरूआत में मैं बहुत घबरा गई थी, लेकिन मेरे पति ने हौसला बढ़ाया। साथ ही डॉक्टरों ने उपचार किया और बार-बार हिम्मत से काम लेने को कहते रहे, यही मेरे लिए दवाई के रूप में काम आया और आज में स्वस्थ्य होकर सकुशल लौट रहीं हूं।
===============
अब तक 12 हुए स्वस्थ्य
===============
खरगोन में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 61 मरीज हो गए है। जिला चिकित्सालय द्वारा गंभीर मरीजों को तत्काल इंदौर रेफर किया जाता रहा है। अब तक रेफर किए गए मरीजों में 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौटे है। इनमें असनगांव के 34 वर्षीय ललित पाटीदार, साहकार नगर खरगोन के 49 वर्षीय हाजी नूर मोहम्मद, बड़गांव के 42 वर्षीय मनोज कुशवाह, साहकार नगर खरगोन के 42 वर्षीय मोहम्मद रफीक, 16 वर्षीय मोहम्मद जुनैद, 13 वर्षीय मोहम्मद उसेद, 19 वर्षीय मोहम्मद साद, 36 वर्षीय निलोफर शेख, 17 वर्षीय ऐना और 75 वर्षीय तकीक शेख स्वस्थ्य होकर लौटे है। इनके अलावा रविवार को स्वस्थ्य होने वालों में कसरावद की दो महिलाएं तबस्सुम मुबारिक व सीमा पति राजेंद्र शामिल है। जिले में अब तक 6 मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इनमें धरगांव के 63 वर्षीय राधेश्याम पाटीदार, साहकार नगर के 70 वर्षीय एम खुर्शीद बी, अमन नगर के 55 वर्षीय शेख रफीक, गोगावां की 70 वर्षीय हलीमा उस्मान गनी, ज्योति नगर के 49 वर्षीय शिव कुमार और खरगोन के पत्थर दलाल क्षेत्र की 60 वर्षीय हनीफा बख्तावर शामिल है।  
===============
13 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए
===============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इस तरह अब तक डॉक्टरों के दलों द्वारा कुल 747 सैंपल लिए जा चुके है। पिछले 24 घंटे में माली मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस चौराहा के 44 वर्षीय पुरूष की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब तक जिले में कुल 61 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इसी तरह पिछले 24 घंटे में 5 नए नेगेटिव मरीज सामने आए है। कुल 543 नेगेटिव मरीज हुए है। जबकि 139 की रिपोर्ट आना शेष है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। 4 प्री-ज्यूमटिव पॉजिटिव व 3 सैंपल रिजेक्ट किए गए है।


Comments