निजी अस्पताल द्वारा इमरजेंसी सेवा नहीं देने पर नोटिस जारी


खरगोन 06 अप्रैल 2020/ इमरजेंसी सेवा नहीं देने पर निजी चिकित्सालय शारदा हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि फोन पर तथा हेल्पलाईन नंबर 181 पर संबंधित अस्पताल द्वारा इमरजेंसी सेवा नहीं देने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं रविवार को हार्ट की समस्या से आए एक मरीज को इमरजेंसी उपचार नहीं करने पर परिजन द्वारा उनके फोन पर शिकायत की गई थी। इसके अलावा एक महिला द्वारा 181 पर भी उपचार नहीं करने की शिकायत पर भोपाल से कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी सिलसिले में अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए है कि गंभीर मरीजों का उपचार करें और इमरजेंसी सेवाएं प्रदान किया जाना भी सुनिश्चित करें, अन्यथा मप्र उपचारगृह रूग्णउपचार संबंधी स्थापनाएं नियम 1997 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
==============
कंटेनमेंट एरिया की स्थिति
==============
संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हो जाने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा जिले में धरगांव, आसनगांव, बड़गांव एवं खरगोन के साहकार नगर में संबंधित मरीज के निवास स्थान से 3 किमी के दायरे को कंटेनमेंट एरिया और 5 किमी के दायरे को बफरझोन घोषित किया गया है। यह पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम की निगरानी में है। आसनगांव में 454 घरों का दलों द्वारा भ्रमण किया गया। अब तक यहां 915 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 11 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए है। बड़गांव में 460 घरों का भ्रमण कर 2252 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग गई, जिसमें 27 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए। इसी तरह सोमवार को खरगोन के साहकार नगर में 60 घरों का भ्रमण कर 290 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। यहां कोई भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज नहीं पाए गए। आरआरटी टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी लेते हुए होम कोरेनटाईम रहने के निर्देश दिए जा रहे है और संक्रमित व्यक्ति से जानकारी लेकर परिजनों, उनसे मिलने व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है, उनका फॉलोअप भी निरंतर लिया जा रहा है।
==============
सोमवार को लिए गए 12 सैंपल
==============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन अनुसार दामखेड़ा स्थित बनाए गए क्वारेनटाईम में अब तक 8 मरीज भर्ती हो गए है। जबकि जिला चिकित्सालय स्थित आईसोलेशन वार्ड में अब कुल 7 मरीज भर्ती है। अब तक होम आईसोलेशन में 49, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 120, आज लिए गए सैंपल 12, रिपोर्ट आना शेष 69, पॉजिटिव पाए गए सैंपल 4, नेगेटिव आए सैंपल 48, कोरोना से मृत्यू 1, स्क्रीनिंग किए गए मरीजों की संख्या 18607, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज 1460 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत 17 है।


Comments