नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता निभा रहे है अग्रणी भूमिका


खरगोन 25 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार एवं मप्र सरकार द्वारा कई उपाय व सावधानियां बरतने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी करते रहे है। खरगोन स्थित नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है। नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम चौधरी ने बताया कि खरगोन में ऐसे 134 युवा है, जो विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कोरोना से संबंधित जागरूकता लाने का कार्य कर रहे है। इन युवाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों में खासकर मजदूर वर्ग कई क्षेत्रों से अपने निवास स्थान पर पहुंचे है। इन स्थितियों को देखते हुए युवाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक जांच और होम कोरोनटाईन के अनुदेशों के पालन के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा यह युवा नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरोग्य सेतू एवं दीक्षा एप्प के प्रति लोगों को जागरूकता के साथ-साथ प्रोत्साहित भी करने में लगे हुए है। वहीं नेहरू केंद्र के युवा कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न संगठनों द्वारा प्राप्त मास्क व सेनिटाईजर जैसी आवश्यक सामग्री भी पहुंचा रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री के वितरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।


Comments