नमाज घर में ही करने की अपील
खरगोन 23 अप्रैल 2020/ 25 अप्रैल शनिवार से इस्लाम का पाक महीना रमजान शुरू होने वाला है। देश के इन हालातों में रमजान माह को सादगीपूर्ण व फिजिकल डिस्टेंस के बीच तरावीह सुनना व नमाज पढ़ने की अपील जमात इस्लाहुल मुस्लेमीन के सचिव फिरोज पठान और सदर सिराजुद्दीन शेख ने की है। अपील में पुरजोर तौर पर कहा है कि मुस्लिम हठधर्मिता बिल्कुल नहीं दिखाएं और मस्जिदों में जाकर तरावीह व फर्ज नमाजों को जाकर न पढ़े। अपने-अपने घरों में ही जितने भी पुरूष हजरात हो, आपस में मिलकर जमात बनाकर नमाज पढ़ने बाहर से लोगों को इकट्ठा करके घरों में जमात बनाकर नमाज न अदा करें। यदि आप हजरात मस्जिदों में एकत्रित होंगे, तो वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन व धारा 144 तथा कर्फ्यू का उल्लंघन होगा, जिसमें मस्जिद के सदर, पेशइमाम और मुअज्जिन के खिलाफ प्रशासन मुकदमा भी दर्ज कर सकते है। अल्लाह रसुल ने फरमाया है कि लोगों में सबसे अच्छा वह आदमी है, जो लोगों को नफा पहुंचाएं। रमजान का महीना हमदर्दी का महीना है। इस महीनें गरीबों का ख्याल रखें। नेक कामों में खुब खर्च करें व नेकिया कमाएं। अपील में यह भी कहा गया है कि रो-रोकर अल्लाह तआला से दुआं करें कि वर्तमान में पूरे देश व विश्व में जो वबा फैली हुई है, इसे सभी को शिफा अता फरमाएं। सेहरी के समय माईक का इस्तेमान न करें। आप सभी से गुजारिश है कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे हमारा मजहब या रमजान का पाक महीना बदनाम हों। उलमाएं इकराम के मशहरे पर ही अमल फरमाएं, इसी में हमारी खैर है। इदुल-फितर के बारे में तफसील बाद में आपकी खिदमत में पेश कर दी जाएगी।
Comments
Post a Comment