नगरीय निकायों में 3 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया


खरगोन 25 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सदस्यों ने जिले में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की बात रखी। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी सदस्यों व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तुरंत जिले में कर्फ्यू की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के आदेश दिए। इसी तरह गोगावां व शाहपुरा में भी 3 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत द्वारा दिए गए। शनिवार को आयोजित इस बैठक में किराणा सामान की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों में सप्लाय की व्यवस्था पर चर्चा की गई। थोक किराणा व्यापारी अमित महाजन ने बताया कि पूर्व से चली आ रही व्यवस्था यथावत सफलतापूर्वक संचालित है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों से किराणा सामान के भाव को लेकर निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।
==============
किराणा सामग्री के थोक व डिलेट भाव
==============
बैठक में किराणा सामग्री को लेकर आ रही शिकायतों को दूर करते हुए कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि थोक व रिटेल व्यापारियों के भाव प्रतिदिन समाचारों में प्रकाशित किए जाए, जिससे आम नागरिकों को प्रतिदिन के भाव की जानकारी होगी। इससे किराणा व्यापारियों द्वारा आवश्यकता से अधिक वसूली जाने वाली राशि पर लगाम लग सके। वहीं यदि कोई व्यापारी तय एमआरपी रेट से अधिक भाव कर सामग्री बेचता है, तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। थोक किराणा व्यापारियों द्वारा होलसेल व रिटेल की लिस्ट जारी की है।
==============
जारी लिस्ट अनुसार होलसेल में
==============
शक्कर 3450-3600 प्रति क्विंटल, तुअर दाल फटका 8500-9000, सवा नंबर 6500- 7600, मूंग मोगर 122-125 रूपए किलो, चना दाल 57-62 किलो, उड़द मोंगर 102-106 प्रति किलो, आटा लूज 50 किलो पैकिंग 1130-1175, आटा 5 किलो पैकिंग में 30 किलो का कट्टा 760-800, सोयाबीन तेल लूज 9200-9400 क्विंटल, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1440-1460, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 93-95 रूपए, चावल सेला 2750-2850, चावल परमल 2720-3000, चावल सरबती 3900-4400 प्रति क्विंटल एवं मूंगफली दाना 9200-9900 प्रति क्विंटल है।
==============
जारी लिस्ट अनुसार रिटेल में
==============
शक्कर 38-40 रूपए प्रतिकिलो, तुअर दाल फटका 95-100, सवा नंबर 75-85, मूंग मोगर 130-135, चना दाल 60-68, उड़द मोंगर 110-112, आटा लूज 25 प्रतिकिलो, आटा 5 किलो पैकिंग 140-145, सोयाबीन तेल लूज 95-97, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1440-1460, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 98-100, चावल सेला 30-34, चावल परमल 30-35, चावल सरबती 45-55 रूपए प्रतिकिलों है। मूंगफली दाना 105-120 रूपए प्रतिकिलो है।


Comments