लॉकडाउन के बीच अपने प्रदेश जाने के लिए शासन ने मार्ग खोले
खरगोन से 17 राज्यों के 3 हजार से अधिक मजदूर लौटेंगे अपने घर
=============
खरगोन 26 अप्रैल 2020/ मप्र शासन ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच हजारों मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में अपने परिवार के पास भेजने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का हजारों मजदूरों ने दिल खोलकर स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद दे रहे है। शासन द्वारा मप्र के विभिन्न जिलों के अन्य जिलों में मजदूरी करने आए मजदूरों की सुध लेते हुए कल तक 1952 मजदूरों को जिलों में भेज दिया है। अब दूसरे चरण में ऐसे मजदूरों का डेटाबेस तैयार कर अन्य राज्यों में अपने परिवार के पास भेजने की तैयारी कर ली है। खरगोन में ऐसे 17 राज्यों के मजदूर है, जो कोरोना के बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए है। हालांकि इनके भोजन और रहने की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। फिर भी अब वे अपने परिवारों के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए आतुर है और उन्होंने शासन से हर माध्यम से घर जाने की गुहार लगाई है। शासन ने उनके और उनके परिजनों की इच्छा को पूरा करने का निर्णय लेकर भेजना प्रारंभ कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया के अनुरूप संबंधित राज्य की सीमा तक मजदूरों को भेजा जा रहा है। मजदूरों का डेटा तैयार कर लिया गया है। गत दिवस शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1952 मजदूरों को भेजा जा चुका है। अन्य राज्यों के मजदूरों को भी भेजने की पूर्ण तैयारी हो चुकी है।
=============
अन्य राज्यों के 3284 है मजदूर
=============
खरगोन में अन्य राज्यों के 3284 मजदूर है। शासन के निर्देशानुसार मजदूरों का डेटा तैयार किया गया है। हालांकि रविवार को गुजरात मे फंसे 1907 मजदूरों को लाने के लिए 32 बसे रवाना होगी। विभिन्न माध्यमो से तैयार डेटाबेस के अनुसार खरगोन में गुजरात के 1907, महाराष्ट्र के 1209, उत्तरप्रदेश के 4, आंध्रप्रदेश के 7, तेलंगाना के 26, उड़ीसा के 4, तमिलनाडु के 14, केरल के 11, दिल्ली के 10, कर्नाटक के 41, राजस्थान के 15, चेन्नई के 14, पश्चिम बंगाल के 6, पंजाब के 4, बिहार के 2 और जम्मू के 1 मजदूर फंसे हुए है। जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने बताया कि आने-जाने वाले सभी मजदूरों की राज्य की सीमा पर स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद 14 दिनों के होम कोरेनटाईन में रखा जाएगा। अभी राज्य शासन द्वारा सिर्फ गुजरात मे बड़ी संख्या में मौजूद मजदूरों को लाने के निर्देश प्राप्त हुए है। अन्य राज्यो के मजदूरों को लाने की प्रकिया चल रही है। गुजरात के अलावा अन्य राज्यो के मजदूरों का डेटाबेस के आधार पर लाने की कार्यवाही शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी। आज गुजरात के 1907 मजदूरों को लाने के लिए 32 बसे रवाना होगी।
Comments
Post a Comment