लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस की कार्यवाही जारी


खरगोन 25 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन पुलिस थाने में बिना किसी उचित कारण के घुमने पर 7 अपराध पंजीबद्ध कर 7 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा मेनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों, भीकनगांव में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 6 आरोपी, भगवानपुरा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, करही में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी, थाना मंडलेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, बलकवाड़ा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी तथा कसरावद में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


Comments