लक डाउन में प्रदेश में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी खरगोन रेडक्रास




  •  



    लाॅक डाउन में प्रदेश में रक्त की कमी नही होने देने का रेडक्रास ने लिया संकल्प, रक्तदाताओं को लाने-ले जाने हेतु एम्बुलेंस सेवा की हुई शुरूआत
    राज्यपाल के जन्म दिवस पर रेडक्रास ने कोरोना योद्वाओं का किया सम्मान
    भोपाल। लाॅक डाउन के दौरान ब्लड बैक में रक्त की कमी ना हो उसको लेकर भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदाता को लाने और वापस घर छोडने के लिये एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेगी।  
           ब्लड बैंक में अपाइंटमेंट लेकर स्वैच्छिक रक्तदान के लिये बकायदा एक टेलीफोन नम्बर प्रदेश के हर जिले में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जारी किया जायेगा। जिला सोसायटी के निर्धारित टेलिफोन पर बात कर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध होगी। रेडक्रास के स्वयं सेवक इस अभियान को संचालित करेंगे। खरगोन जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में आज से रेडक्रास के इस अभियान की शुरुआत हुई इस दौरान 5 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित ने बताया की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रीं एवं रेडक्रास के राष्ट्रीय चेयरमैन हर्षवर्धन जी की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष माननीय राज्यपाल लालजी टण्डन के जन्मदिन पर सेवा के संकल्प की शुरुआत की है। अब पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ब्लड बैक में रक्त की कमी ना हो इसका जिम्मा रेडक्रास के स्वयंसेवक संभालेंगे। लॉक डाउन और कोरोना वायरस के कारण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किये जा सकते है। रक्त की कमी प्रदेश में कही भी ना हो इसको लेकर रेडक्रास के द्वारा ये निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व मध्यप्रदेश रेडक्रास राज्य शाखा ने अपने प्रदेश के 7 ब्लड बैंक में ये अभियान चला रखा है। खरगोन में आज कलेक्टर एवं प्रेसीडेंट गोपालचन्द डाड के मार्गदर्शन में  रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान 5 रक्तदाता ने रक्तदान किया।
    रेडक्रास चेयरमैन श्री पुरोहित ने आमजन और समाजसेवी सगठनों से विपदा के इस दौर में रक्तदान महादान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है। प्रदेश के सभी जिलों में समाजिक कार्य हेतु स्वैच्छिक रक्तदाता के मोबाइल नंबर, ई-मेल पर रक्तदान के लिये अपाइंटमेंट हेतु रेडक्रास द्वारा लेटर भेजा जायेगा।
    राज्यपाल के जन्मदिन पर कोरोना योद्वाओं का किया सम्मान
    मध्यप्रदेश के राज्यपाल और म.प्र.  रेडक्रास सोसायटी के पे्रसीडेंट लालजी टण्डन के जन्मदिन के अवसर पर आज मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी ने कोरोना आपदा के दौरान फील्ड में काम कर रहे लोगों का सम्मान कोरोना योद्धाओं के रूप में करने का संकल्प लिया है। प्रदेश में रेडक्रास के स्वयंसेवक फील्ड में काम कर रहे लोगो के सम्मान के लिये निरन्तर अभियान चलायेंगे। माननीय राज्यपाल महोदय के जन्मदिन पर खरगोन में मध्यप्रदेश रेडक्रास के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित और खरगोन जिले प्रबंध समिति के अमित पाटीदार की मौजूदगी में कोरोना से लडी जा रही जंग में फील्ड में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी, नगरपालिका के कर्मचारी सहित शहर के टी.आई.ललित सिह डंगुर और पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर ताली बजाकर सम्मान किया गया। इसी प्रकार भोपाल में रेडक्रास की जनरल सेक्रेटरी डाॅ प्रार्थना जोशी, अधीक्षक मोहित सिक्का ग्वालियर में सचिव डाॅ आर पी शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुशवाह, इन्दौर में डाॅ राकेश गौड, शिव सोनी, ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान फूल की बारिश और ताली बजाकर किया।





     




Comments