लाकडाउन में हार्डवेयर की दुकान पर चोरी 


खरगोन 3 अप्रैल 2020 । जिले के उन थाना क्षेत्र में नगर के एक हार्डवेयर दुकान से 70 हजार की समान चोरी करने वाला चोर  मुखबिर की सूचना पर पकड़ाया गया लाक डाउन  मे बंद दुकान के पीछे की चद्दर निकल कर घुसा था  चोर
लाक डॉउन के पिछले ९ दिन से बंद हार्डवेयर दुकान चोरी की वारदात हुई थी। केली निवासी खेमू गोयल की ग्राम के मुख्य मार्ग स्थित चौबारे डेरा के सामने  दुकान है, राहगीरों द्वारा दुकान पर पतरा उचकने की सूचना दी गई, दुकान मे देखने पर गल्ले मे रखे ३०हजार नगदी व  समान सहित कुल  70 हजार रुपये की चोरी हुई है,पुलिस ने मौका मुआयन कर अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने बताया  मुखबिर की सूचना पर ग्राम का युवक रविंद्र उर्फ रवि पिता बाबूलाल वर्मा २२ वर्ष पटेल चौक  निवासी उन को पकड़ा  आरोपी से  कड़ी पुछताछ करने पर हार्डवेयर की  दुकान पर चोरी करने  कबूला, सब इंस्पेक्टर रविंद्र बरडे, आरक्षक जयप्रकाश, रवि कनासे, अखिलेश, कमलेश, सचिन  आशीष .थानसिंग टीम ने आरोपी द्वारा छुपाये समान 5 हजार नगदी, 14 इलेक्ट्रिक वायर बंडल, नल फ़िटिंग के समान  के 9 पैकेट, पानी छोटी मोटर  को जप्त किया गया,आरोपी को  को जिला जेल भेज दिया गया।


Comments