कोविड सेंटर के रूप में बाल शिक्षा निकेतन में व्यवस्था हुई शुरू


खरगोन 24 अप्रैल 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खरगोन, गोगावां तथा बड़गांव में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने तथा कोरोना से संक्रमित लोगों से संपर्क में न आने की रणनीति पर विचार किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि अभी तक जो भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वे सभी पूर्व में संक्रमित लोगों से संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए है। इसलिए जो लोग पूर्व में और अभी पॉजिटिव आएं है, उनके आसपास के लोगों को सामाजिक व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर समझाने की कोशिश करें। इसके अलावा जो लोग पॉजिटिव हुए है, उनकों हौसला व हिम्मत बनाए रखने के लिए काउंसलिंग करने पर चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, डिस्ट्रीक कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन, अमित महाजन उपस्थित रहे।
================
20 लोगों को शिफ्ट किया जाएगा
================
कोविड केयर सेंटर के रूप में पूर्व से निर्धारित बाल शिक्षा निकेतन में जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि फिलहाल बिना लक्षण वाले मरीजों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे मरीजों में 18 वो मरीज है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीज, जिन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता नहीं है, उन्हें यहां लाकर जिला अस्पताल का लोड कम किया जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर में नर्सिंग स्टॉफ के अलावा फार्मासिस्ट की हर समय ड्यूटी रहेगी। भोजन व्यवस्था भी यहीं पर अलग से की जाएगी। दिन में एक बार डॉक्टर यहां आकर आवश्यक जांच करेंगे। यदि इनमें कोई लक्षण नजर आते है, तो पुनः जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। टेमला रोड़ स्थित कोरोनटाईन सेंटर में 12 अप्रैल को इंदौर से स्वस्थ्य होकर लौटे ललित पाटीदार व नूर मोहम्मद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर घर में ही 14 दिनों के अतिरिक्त होम कोरेनटाईन की सलाह दी गई। 
================
स्वसहायता समुह की महिलाएं बना रही है मास्क और किट
================
बैठक में मनरेगा के मजदूरों और स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए मास्क तथा पीपीई किट की आवश्यकताओं पर चर्चा करने के उपरांत जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने आजीविका मिशन में पंजीकृत महिला समुहों द्वारा बनाई गई सामग्रियों का अवलोकन कराया। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मेनगांव के महिला समुह द्वारा बनाई गई सामग्रियों को देखने के बाद मनेरगा मजदूरों के लिए प्रति मजदूर 2-2 मास्क बनाने के लिए समुह को निर्देश दिए गए। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर बाल शिक्षा निकेतन में चद्दरों की आवश्यकता के लिए भी निर्देशित किया गया।


फोटो-01(बैठक)


फोटो -02


( बाल शिक्षा निकेतन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई करते हुए नपा अमला।)


Comments