कोरोना हारेगा ● गांव कीसीमाओं पर बैरियर लगाकर 6-6 घण्टे की पारी में ड्यूटी देती है -युवाओं की टीम
बडगांव , नागझिरी, राजपुरा में बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह बंद लॉकडाउन का पालन कराने युवाओं ने संभाला मोर्चा ।
खरगोन । कोरोना हारेगा, देश जीतेगा... इसी वाक्य को ध्येय मानकर बडगांव, नागझिरी , राजपुरा के युवाओं ने गांव में बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी है। 15-20 युवाओं की टीम ने दोनों गांवों की सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर रखा है। जहां सुबह 7 से रात 2 बजे तक गांव के लोगों को जागरूक करने के साथ ही 6-6 घंटे की पारी में वे यहां पहरेदारी भी कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों से घर में रहने की ही अपील की जा रही है। वही बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकरे ने बताए कि नागझिरी , राजपुर से पास में बड़गांव गाँव है वहा पर कोरोना के मरीजो की संख्या बडी तो पुलिस की मद्त के लिए ग्रामीण युवा सामने आए है उन्होंने लगभग 8 चैंक पोस्ट बनाई है उन्ही द्वारा लगातार 6-6 घण्टे डयूटी की जाती है औऱ आने जाने पर सख़्ती से नजर रखी जा रही है। वही कोई संदिग्ध होता है उनकी जनकारी जैतापुर चौकी दी जाती है । वही युवाओं से बात की तो इन युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपने गांव को कोरोना से बचाने के लिए मोर्चा संभाला है। वहीं गांव में दूध-सब्जी की खरीदी-बिक्री करने वालों पर भी युवकों की नजर रहती है। सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्राम रक्षा समिति के मधु तिवारी ने बताया ग्राम नागझिरी से 18 गाँव चिपके हुए इस को ध्यान में रखते हुए ग्राम नागझरी में जनता कर्फ्यू के बाद से ही पुलिस के मार्गदर्शन में युवाओं ने चेक पोस्ट तैयार किए है वही से आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है , वही इमरजेंसी वाहनों के लिए एक अलग से रातो- रात कच्ची सड़क का निमार्ण किया गया । वही ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम सुरक्षा समिती द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जिसे गांव का कोई व्यकित बाहर नही निकल सके।वही ग्राम पंचायत द्वारा जरूतमंद,व्यकितयों तक राशन , सब्जिया , पहुचाई जा रही है । युवाओं द्वारा ग्राम को 3 बार सेनेटाइज किया गया है । वही मार्च माह गुजरात , पीथमपुर , इंदौर से आये मजदूरों को कोरेन्टीन किया है जिनका समय - समय स्थानीय स्वस्थ्य विभाग , व ग्राम सुरक्षा समिति द्वारा ध्यान रखा जा रहा।
वर्जन:- जैतापुर चौकी प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि नागझरी से 3 किलो मीटर दूर बडगांव है जहां पर 6 कोरोना पॉजिटीव मिले वही एक मरीज स्वास्थ्य हुआ । इसको ध्यान में रखते हु । ग्राम बड़गांव क्षेत्र को कोरेन्टीन एरिया घोषित किया है जहाँ पर पूरी तरह से आवाजाही बंद है । वही नागझरी, राजपुरा में युवाओं द्वारा पुलिस के सहयोग में चेक पोस्ट तैयार की है जहाँ पर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रहा है । वही मार्च माह में आये मजदूर को कोरेन्टीन करा है जिनका स्थानीय स्वस्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर चेक किया जा रही है । वही जवान दुर्गा विजय , प्रधान आरक्षक सोहन राठौड़ , जवान संतोष डाबी भी ग्राम सुरक्षा के साथ साथ आपनी ड्यूटी कर रहे है ।
Comments
Post a Comment