खेत में नरवाई जलाने पर होगा 2500 तक जुर्माना
खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपने खेत में अनावश्यक कचरा, फसल के डंठल या कोई नरवाई जलाता है, तो यह पर्यावरण के लिए काफी घातक है। नरवाई जलाने पर संबंधित व्यक्ति पर 2500 तक का दंड अधिरोपित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment