खरगोन रेड झोन में कोरोनावायरस 14 और पॉजिटिव,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

 


*रेड झोन खरगोन में कोरोना 14 ओर पॉजिटिव।*


*17 से अब 31 कोरोना पॉजिटिव पर पहुँचा आंकड़ा ।*


*अब तक 3 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत ,* 


*2 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे ।*


*खरगोन : ( मनीष मड़ाहर) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार बुधवार को जिले के 38 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 14 पूरी तरह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि 4 संदिग्ध की श्रेणी में है। इनकों लेकर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि इनका पुनः एक बार और टेस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक रिपोर्ट में 4 लोग न तो पूरी तरह पॉजिटिव है और नहीं पूरी तरह नेगेटिव है। लेबोट्री द्वारा ऐसे सैंपल पुनः जांचे जाते है। वहीं 20 मरीज नेगेटिव पाए गए है। जिन 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है, उनमें रहिमपुरा की 27 वर्षीय महिला, मारूगढ़ के 16 वर्षीय युवक, पुरानी सब्जी मंडी की 42 वर्षीय महिला एवं साहकार नगर के 38 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट संदिग्ध है। इनकी दोबारा जांच की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, उनको पूर्व से ही होम कोरोनटाईन रखा जा चुका है। जबकि मारूगढ़ के 16 वर्षीय युवक जिला अस्पताल में भर्ती है।*


*यह पाए गए पॉजिटिव*


*बुधवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार गोगावां के जिन 3 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, वे सउदी अरब से आए है। गोगावां नायब तहसीलदार दयाराम जमरे ने बताया कि गोगावां में सउदी अरब से ऐसे 14 नागरिक आए है, जिनकों 14 मार्च से ही होम कोरोनटाईन में रखा गया है। इनमें से 3 की रिपोर्ट पूर्व में नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। जबकि बुधवार को 3 अतिरिक्त व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है। इनमें सरकारी अस्पताल के पास गोगावां के 36 वर्षीय पुरूष, जामा मस्जिद के पास 47 वर्षीय महिला व शाहपुरा गोगावां के 56 वर्षीय पुरूष शामिल है। इसके अलावा खरगोन के साहकार नगर की 59 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय युवक व 70 वर्षीय वृद्ध, संजय नगर के 47 वर्षीय पुरूष व 60 वर्षीय वृद्ध, काजीपुरा की 47 वर्षीय महिला, अमन नगर के 48 वर्षीय पुरूष, अंजुमन नगर के 28 वर्षीय युवक व तलाई मोहल्ला आटा चक्की के पास 32 वर्षीय पुरूष शामिल है। वहीं पिपल्या करही की 40 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय पुरूष भी पॉजिटिव पाए गए है।*


*बड़वाह में बाहर से आए 4 को किया कोरोनटाईन*


*बड़वाह एसडीएम मिलिंद ढ़ोके ने बताया कि बुधवार सुबह 4 युवक इंदौर से आए है। जानकारी मिलते ही इन्हें बड़वाह स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में 14 दिनों के लिए कोरेनटाईन में रखा गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला अस्पताल के होम आईसोलेशन में 12 मरीजों को भर्ती किया गया है। अब यहां 76 मरीज भर्ती हो गए है। पिछले 24 घंटे में 61 नए सैंपल लिए गए है। इस तरह अब 495 सैंपल भेजे जा चुके है। अब तक 149 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि 310 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।*


Comments