खरगोन,, फर्जी डाक्टर बन कर लॉकडाउन का उलंघन करने पर प्रकरण दर्ज



  • खरगोन 16 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। इन आदेश का उल्लंघन कर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत गत 13 अप्रैल को फर्जी डाक्टर बनकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को एक डॉक्टर की पोशाक धारण किए हुए इंदौर से खरगोन की ओर आ रहा था। इस दौरान चैकिंग पाईंट कसरावद पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा उसे रोककर जानकारी ली। जानकारी में उस व्यक्ति ने अपना नाम हरि पिता छीतर निवासी ग्राम बिलाली बताया, जो वर्तमान में इंदौर में रह रहा है। उसने कहा कि जिला अस्पताल खरगोन में संविदा स्तर पर डॉक्टर की भर्ती निकली हुई है। जब पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में इस बारे में पता किया, तो कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं होना बताया। सघनता से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह खरगोन अपनी बहन से मिलने के लिए आया है। आरोपी के इस कृत्य के लिए थाना कसरावद पर धारा 188 भादवि का अपराध क्रमांक 168/2020 पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


Comments